नायरा बनर्जी का जीवन परिचय भारतीय अभिनेत्री मॉडल Nyra Banerjee Biography In Hindi

नायरा बनर्जी का जीवन परिचय भारतीय अभिनेत्री मॉडल Nyra Banerjee Biography In Hindi
Nyra Banerjee

हम आपको नायरा के जीवन (Nyra Banerjee Biography In Hindi) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। नायरा बनर्जी एक जानी-मानी मॉडल और अभिनेत्री है। उन्होंने तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ लैंग्वेज में फिल्मों के लिए जानी जाती है। इस लेख में नायरा बनर्जी के जीवन से जुड़ी जानकारिया जैसे फिल्म, हिंदी टीवी सीरियल में नायरा काफी Active रहे है। 2022-23 में ”पिशाचिनी ” और और 2021-22 में ”रक्षाबंधन” और स्टार प्लस के ”दिव्या दृष्टि” जैसे शो शामिल रहे हैं।

नायरा का असली नाम मधुरिमा बैनर्जी था जिन्होंने 2016 में अपना पुराना नाम बदलकर नया नाम नायरा बनर्जी रख लिया नायरा की उम्र 2024 में 37 वर्ष है। इसलिए को पूरा पढ़े नायरा बनर्जी के जीवन से जुड़ी खास बातें-

Nyra Banerjee Biography 

पूरा नाम (Full Name) नायरा बनर्जी (मधुरिमा बैनर्जी)
उपनाम (Nick Name) नायरा
जन्म तारीख (Date of Birth) 14 मई 1987
आयु (Age) 2024 तक 37 साल
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि (Zodiac Sing) सिंह राशि
स्कूल (School) कानोस्सा
कॉलेज (College) प्रवीण गांधी कॉलेज
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) B A LLB
प्रोफेशन भारतीय अभिनेत्री, मॉडल
शौक (Hobbies) डांसिंग
उचाई (Height) 5.7
वजन (Weight) 60 kg
आंखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (hair Colour) काला
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित 
पति / बॉयफ्रेंड Not Availeble
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीयता
धर्म (Religion) धर्म
जाति (caste) ब्राह्मण
गृह नगर (Hometown) मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

Nyra Banerjee प्रारंभिक जीवन

नायरा बनर्जी का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था, नायर ने अपने शुरुआती जीवन में अपनी मां से भारतीय संस्कृति शास्त्र संगीत और गजल सीखी और बच्चों को सिखाया। नायर का रियल नाम मधुरिमा बैनर्जी । नायरा एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती है उनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर थे जो भारतीय नेवी में अपनी सेवई दे रहे थे, जो कि रिटायर हो चुके हैं । नायरा की मां नंदिता बनर्जी एक भारतीय लेखक थे और उपन्यास भी लिखती थी। उन्होंने अपने शुरुआती जीवन कथक भी सीखा लेकिन अपने पिता के ट्रांसफर हो जाने के कारण उन्हें कथा करना छोड़ना पड़ा।

Nyra Banerjee का फॅमिली 

नायरा बनर्जी का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था, जहां उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई से भी है। उनकी माता का नाम नंदिता बनर्जी है और पिता और भाई के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। जैसे ही हमें इंटरनेट कोई जानकारी मिलेंगे, हम इसे अपडेट कर देंगे। नायरा के पति / बॉयफ्रेंड का नाम अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

Nyra Banerjee की शिक्षा

नायरा बनर्जी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के कनोस्सा कान्वेंट स्कूल से पूरी की इसके बाद प्रवीण गांधी कॉलेज से वकालत में ग्रेजुएशन किया । हालांकि उन्होंने कभी वकालत को अपने करियर के रूप में नहीं चुना लेकिन उनका मुख्य लक्ष्य भारतीय सिनेमा में पहचान बनाना था। उन्होंने बचपन से ही उनके लिए तैयारी शुरू कर दी थी और कम उम्र में भी कथा और अन्य शास्त्रीय संगीत और नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर ली थी। बंगाली परिवार से होने कारण नायरा का संगीत की ओर भी रुझान था। उन्होंने भारतीय संगीत और गजल की शिक्षा अपनी मां नंदिता बनर्जी से प्राप्त की।

इसे भी पढ़े –

Nyra Banerjee करियर

नायरा बनर्जी करियर की शुरुआत जहां 11वीं कक्षा में थी तब से उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में Acting करना शुरू कर दिया था। के. बालाचंदर द्वारा निर्देशित एक सीरियल में भी नजर आई अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नायरा ने 2009 में बॉलीवुड फिल्म ”टॉस ए फ्लिप ऑफ डेस्टिनी ”  से अपना डेब्यू किया उसके बाद  बॉलीवुड फिल्म  ”कमाल धमाल मालामाल” रिलीज हुई 2014 में उन्होंने मलयालम सिनेमा में फिल्म ”कूथारा” से डेब्यू किया। इसके बाद 2010 में नायरा ने तमिल फिल्म ” वल्लावनुक्कु पुल्लम आयुधम” में सहायक भूमिका निभाई, लेकिन इस मामूली शुरुआत पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

नायरा बनर्जी का जीवन परिचय भारतीय अभिनेत्री मॉडल Nyra Banerjee Biography In Hindi
Nyra Banerjee

साल 2016 में उन्होंने ”वन नाइट स्टैंड” से पहचान मिली जिसमें उन्होंने सनी लियोन के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म से उन्होंने रिश्ते और सामाजिक से जुड़े कॉम्प्लिकेटेड किरदार निभाने के बाद उनके फैन्स के सामने अपने एक्टिंग स्किल को साबित किया।

टेलीविजन में कदम रखते ही नायरा की प्रतिभा छोटे पर्दे पर छा गई वहां लोकप्रिय ऐतिहासिक नाटक ”रजिया सुल्तान” सहित विभिन्न टीवी शो में नजर आई, जहां पर उन्होंने दिल्ली सल्तनत की पहली महिला शासक रजिया  का मुख्य किरदार निभाया। फिर साल 2019 में नायरा ने स्टार प्लस के हिंदी टीवी सीरियल में  ”दिव्या दृष्टि” में दिव्या का किरदार निभाया।

साल 2022 में , उन्होंने कलर्स टीवी के पिशाचिनी में मुख्या भूमिका निभाई है और 2023 में फिर फिर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी में नजर आई और सातवे स्थान पर रही है ।

Nyra Banerjee की फिगर

Height 5.6 के समथिंग
Weight 55 kg
Age 37 year 2024
Skin color गोरा
Eye color काला
Hair color काला

Nyra Banerjee की नेटवर्थ

नायरा बनर्जी नेट वर्थ की बात की जाए तो वह एक अभिनेत्री और मॉडल है उनकी संपत्ति लगभग 6 से 7 मिलियन डॉलर है। नायरा बनर्जी महीने का लगभग 50 लख रुपए कमा लेती है वह एक फिल्म के लगभग 2 से 3 करोड रुपए लेती है। नायरा बनर्जी कमाई के की बात की जाए तो उनकी एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया, मॉडलिंग और ब्रांड प्रमोशन इत्यादि है।

Nyra Banerjee का सोशल मीडिया प्लेटफार्म

नायरा बनर्जी का सोशल मीडिया अकाउंट  click point
Youtube chennel click here
fecebook id click here
Instagram id click here
Snapchat id click here
X Account click here

Nyra Banerjee के बारे में रोचक जानकारी 

  • नायरा बनर्जी एक पॉप्युलर एक्ट्रेस और मॉडल
  • 2024 में नायरा बनर्जी की उम्र 37 वर्ष थी।
  • हिंदी बॉलीवुड फिल्मों और टेलीविजन सीरियल में काम किया।
  • 2023 में नायरा ने ”खतरों के खिलाड़ी” और सीजन 13 की प्रतियोगी के रूप में भी नजर आई ।
  • सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी पापुलैरिटी है।
  • नायरा है अपने करियर की शुरुआत एक तेलुगू फिल्म की थी।
  • 2012 में उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म ”कमाल धमाल मालामाल” रिलीज हुई थी।
  • नायरा बनर्जी को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों के लिए जाना जाता है।
  • इसके अलावा हिंदी टीवी सीरियल जैसे 2022-23 में ”पिशाचिनी” में नजर आए।
  • और 2021-22 ने ”रक्षाबंधन” और स्टार प्लस के ”दिव्या दृष्टि” में भी नजर आई।
  • नायरा बचपन में ही अपनी मां से भारतीय शास्त्रीय संगीत और गजल की शिक्षा ले ली थी।

इसे भी पढ़े

Nyra Banerjee FAQ 

1. नायरा बनर्जी कौन है?

Ans – नायरा बनर्जी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है जिन्होंने हिंदी तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया। टीवी शो और रियलिटी शो में भी अपनी पहचान बन चुकी है।

2. नायरा बनर्जी की उम्र क्या है?

Ans – नायरा बनर्जी की उम्र की बात की जाए तो 2024 में उनकी उम्र 37 वर्ष है।

3. नायरा बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?

Ans – नायरा बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत उनकी पहली फिल्म तेलुगू और बाद में 2009 में बॉलीवुड में ”टॉस ए क्लिप ऑफ़ डेस्टिनी” के साथ डेब्यू किया।

4. सबसे प्रसिद्ध फिल्म कौन सी है?

Ans – नायरा बनर्जी की सबसे प्रसिद्ध फिल्म ”वन नाइट स्टैंड, कमाल धमाल मालामाल और आ ओक्कड़ु” है।

5. नायरा बनर्जी कौन सी टीवी सीरियल में नजर आई?

Ans – नायरा बनर्जी ”रजिया सुल्तान, दिव्या दृष्टि, पिशाचिनी” और रक्षाबंधन जैसे टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है।

6. नायरा बनर्जी ने अपना नाम कब बदला?

Ans – नायरा बनर्जी ने अपना नाम 2016 में ”वन नाइट स्टैंड” फिल्म के समय मधुरिमा से बदलकर नायरा बनर्जी रख लिया।

7. नायरा बनर्जी की शिक्षा क्या है?

Ans – नायरा बनर्जी की शिक्षा की बात की जाए तो मुंबई के कनोस्सा कान्वेंट स्कूल से स्कूल शिक्षा और प्रवीण गांधी कॉलेज से वकालत में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

8. नायरा बनर्जी ने कौन-कौन सी रियलिटी शो में भाग लिया?

Ans – नायरा बनर्जी ने 2023 में ” खतरों के खिलाड़ी” सीजन 13 में भाग लिया है।

 

Leave a Comment