कौन है मनीषा रानी जानिए Manisha Rani biography in hindi

कौन है मनीषा रानी जानिए Manisha Rani biography in hindi
Manisha Rani biography

Manisha Rani Biography in hindi:- दोस्तों हम बताने वाले हैं कि बिग बॉस ओट 2 के कंटेस्टेंट के विनर Manisha Rani के बारे में मनीषा रानी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और डांसर है। मनीषा रानी एक वॉइस कॉमेडी और क्यूटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर फेमस हुई । बिग बॉस ओट तो से लेकर सोशल मीडिया के सारे प्लेटफार्म पर एक पहचान बन चुका है तो आज इसी के बारे में जाने वाले इसलिए को अंत तक पढ़े –

Manisha Rani Biography In Hindi

पूरा नाम (full Name) मनीषा रानी (manisha Rani)
उपनाम (Nickname) mannu
पेशा (profession) डांसर, Youtub इनफ्लुएंसर
उम्र (Age) 28 year
जन्म स्थान मुंगेर, बिहार भारत
राशि कन्या
धर्म हिंदू
स्कूल (school) जोस पोल एकेडमी, घोसी बिहार
कॉलेज (college दरभंगा विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) कॉमर्स से ग्रेजुएशन
राष्ट्रीयता भारतीय
एजुकेशन ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति No मैरिज
बॉयफ्रेंड ज्ञात नहीं
माता-पिता का नाम
  • पिता- मनोज कुमार
  • माता – रागिनी देवी
  • Note – मनीषा रानी पांचवी कक्षा में पढ़ रही थी, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए ।
भाई बहन का नाम
  • भाई – रोहित राज, राहुल राज
  • बहन – सारिका रानी
जन्मतिथि 9 जून 1997
उचाई 5.3 इंच
बालो का रंग काला
बालो का रंग काला

Manisha Rani Biography

मनीषा रानी बिहार के जिला मुंगेर के छोटे से गांव के मिडिल क्लास में परिवार से है। उनके पिता मनोज कुमार और माता रागिनी देवी है, मनीषा रानी ने खुलासा किया कि जब 8 साल की थी कभी उनके माता-पिता अलग हो गए की चार भाई बहन और उनके पिता ने अकेली पाला था ।

कौन है मनीषा रानी जानिए Manisha Rani biography in hindi
Manisha Rani biography

मनीषा रानी अपने शिक्षा गृह नगर से पूरी की फिर डांस सीखने के लिए बिहार से कोलकाता मैं उन्होंने  वेंट्रेस और बैकग्राउंड डांसर में काम के रूप में अलग-अलग काम किया । मनीषा एक अच्छी डांसर तो थी लेकिन फिर भी उन्होंने कोलकाता से ट्रेनिंग ली ताकि डांस बेहतर हो जाए । उसे समय मानस की उम्र 20 साल की थी ।

मनीषा ने कोलकाता से ही डांसिग रियालिटी शो डांस इंडिया डांस सीजन 5 का ऑडिशन दिया जहां उनका सिलेक्शन तो हो गया पर टीवी राउंड के ऑडिशन में उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया । मनीषा ने अपनी बातों से वहां बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया इस तरह से ऑडियंस वाली क्लिप इंटरनेट पर काफी लोगों को पसंद आया और वायरल भी हो गई । लेकिन बाद में मनीषा को कहीं पर भी काम नहीं मिला कुछ दिनों के बाद काम ढूंढने के बाद अपने गांव चली गई और 2 साल तक अपने गांव में ही रही ।

मनीषा रानी अपने घर मुंगेर लौटने बाद उन्होंने टिक टॉक पर वीडियो बनाना और अपलोड करना शुरू किया । उन्हें टिकटोक पर काफी वायरल हुई, वायरल होने के बाद में उन्हें end TV पर ” गुड़िया हमारे सभी पर भारी” के एक्टर के रूप में नजर आई। मुंबई में सफल लुक टेस्ट के बाद मनीषा को उसे सीरियल में कास्ट किया गया जिसमें उन्हें लगभग 2 साल तक काम किया।

मनीषा रानी 2023 में बिग बॉस OTT Season-2 में Contestant के रूप में दिखाई दी ।

इसे भी पढ़े – Elvish Yadav Biography, Age, Height, Family, Girlfriend, Net Worth

Manisha Rani की शिक्षा 

मनीषा रानी की शिक्षा की बात करे तो बिहार मुंगेर से 12Th की है और दरभंगा विश्वविद्यालय से कॉमर्स किया । ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद मनीषा रानी ने 2015 में डांस इंडिया डांस शो में भाग लिया लेकिन टीवी शो से बाहर हो गया ।

Manisha Rani Age

मनीषा रानी का जन्म 9 जून 1997 में बिहार के छोटे से जिले मुंगेर में हुआ था , अभी मनीषा की Age की बात करे तो 2024 में 27 Year की है । मनीषा रानी एक डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, टिकटोक से फेमस हुई और आज यूटुब , इंस्टाग्राम और फेसबुक पर छाया हुआ है । मनीषा की यूटुब पर 4.38M सब्सक्राइबर , इंस्टाग्राम में 13.2M फोल्लोवेर और फेसबुक में 512K है ।

मनीषा रानी की टिकटॉक करियर 

मनीषा रानी की टिकटोक करियर की बात कर तो 2018 में उसे समय टिकटोक पर वीडियो डालना शुरू किया 2018 से शुरू हुआ तो पहले उन्हें डांस और लिप्सिंग वीडियो बनाया जिसमें उन्हें कोई खास रिस्पांस नहीं है । वहीं उन्होंने वॉइस वाली वीडियो डाला तो वह कॉपी वायरल हो गया। फिर उन्हें टिकटोक पर इतना फिर मिला कि साल 2019 में उन्हें एक गुड़िया नाम की टीवी शो में काम करने का मौका मिला।

कौन है मनीषा रानी जानिए Manisha Rani biography in hindi
Manisha Rani biography

end TV शो में कुछ दिनों तक काम करने के बाद उसे काम को छोड़ दिया, इधर टिक टॉक पर मनीषा रानी वॉइस पर कई सिलेब्रिटीज भी वीडियो बनाते जिसमें उन्हें सोशल मीडिया पर और ज्यादा पापुलैरिटी मिल गई । टिकटोक पर उसे समय एक फेमस इनफ्लुएंसर बन चुकी थी । कुछ दिनों के बाद में मनीषा रानी को द कपिल शर्मा शो में कार्तिक आर्यन आने वाले थे जो मनीषा रानी की बहुत बड़ी फैन थी ।

राम मनीषा रानी उसे समय ऑडियंस के तौर पर देखने चले गए, उसे समय ऑडियंस को कुछ बात करने का मौका देते हैं तो मनीषा रानी में भी उसमें से एक थी। जब मनीषा रानी ने अपने डायलॉग और बातों से सभी का दिल जीत लिया हर किसी को वह बहुत पसंद आई मनीषा के कॉन्फिडेंस की तारीफ खुद कपिल शर्मा ने की और बोला आप बहुत इंटरेस्टिंग और मजेदार हो। मनीषा रानी की कपिल शर्मा वाली क्लिप सोनी टीवी ने अलग से यूट्यूब पर डाली तो उसे क्लिप वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुई बस मनीषा वहीं से ज्यादा फेमस हो गए और पापुलैरिटी के वजह से मनीषा को बिग बॉस OTT Season-2 में जाने का इनविटेशन मिला ।

Manisha Rani Networth

मनीषा रानी की नेटवर्थ की बात करे वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के वजह से ब्रांड प्रमोशन के भी काफी पैसे चार्ज करते है । मनीषा रानी की नेटवर्थ के बारे में बताया जाता है महीने का 5 लाख से 10 लाख के बीच महीने कमाती है, उसकी अभी तक की टोटल नेटवर्थ उसकी 1,2200,000 cr से भी ज्यादा है ।

इसे भी पढ़े – हर्षा साई कौन है जो इतना सोशल मीडिया छाया पर हुआ है जानिए

Manisha Rani Height

मनीषा रानी की हाइट की बात करे तो 5 फ़ीट 3 इंच है ।

Manisha Rani Social Media Flatform

Manisha Rani Instagram Instagram Link 13.2M
Manisha Rani Facebook Facebook Link 512K
Manisha Rani twitter X Link 47.1K
Manisha Rani Youtub Youtub Link 4.38M

मनीषा रानी की फिल्मी बायोग्राफी 

मनीषा रानी जो Contestant के रूप में टेलीविजन पर दिखाई जैसे कि –

Title  Rol Year
गुड़िया हमारी सभी पे भारी मनीषा 2020
बिगबॉस OTT Season 2 competitor 2023
झलक दिखला जा Season 11 Competotor 2024

मनीषा रानी वीडियो म्यूजिक में कई सारे गाने में दिखाई दी जिसमे से –

Year Title Singer
2022 साथ बी पारस
2023
तिनकिया 
जमना पर
बारिश के आने से
बोलेरो
नजर न लगे
तू दुनिया मेरी
अक्षरा सिंह 
टोनी कक्कड़ , नेहा कक्कड़
श्रेया घोषाल , टोनी कक्कड़
प्रीतिंदर , असीस कौर
पायल देव
टोनी कक्कड़
2024 बेरन बेगानी  रेणुका पंवार , NIT-C

Manisha Rani Youtub Channel

मनीषा रानी का youtub चैनल बात करे मनीषा की Youtub पर एक channel है जिसमे 4.42M Subscribers जिसमे हमेशा ही एक्टिव रहती है । मनीषा जी अपने chennel पर vloging video upload करते है । मनीषा जी अपने Audience को entertainment करते रहते है, उनके वीडियो बनाने का style unique होता है और audience को boring नहीं होने देते है।

Manisha Rani Family

नाम मनीषा रानी
पिता का नाम मनोज कुमार
माता का नाम रागिनी देवी
छोटे भाई का नाम राहुल राज
बड़े भाई का नाम रोहित राज
बहन का नाम सारिका रानी

Manisha Rani FAQ

1. कौन है मनीषा रानी ?

Ans – मनीषा रानी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, डांसर और रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने आकर्षक कंटेंट के जरिए लोकप्रियता हासिल की। उन्होंने रियलिटी टीवी शो में भी भाग लिया है, जिससे उनकी प्रसिद्धि और बढ़ी है।

2. मनीषा रानी कोनसे रिअलिटी टीवी शो का हिस्सा रही है ?

Ans – मनीषा रानी “बिग बॉस ओटीटी 2, गुड़िया हमारी सभी पे भारी” जैसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो में भाग लिया है। बिगबॉस OTT सीजन 2 में competitor के रूप में और गुड़िया हमारी सभी पे भारी में एक्टर के रूप में काम किया और उन्होंने बहुत ध्यान आकर्षित किया।

3. क्या मनीषा रानी शादीशुदा है ?

Ans – फिलहाल, मनीषा रानी की शादी नहीं हुई है। उसने सार्वजनिक रूप से अपने वर्तमान संबंध स्थिति के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।

4. मनीषा रानी कैसे पॉपुलर हुई है ?

Ans – मनीषा रानी सोशल मीडिया, टिकटॉक पर अपनी Consistent और  Engaging Content के माध्यम से पॉपुलर हो गईं, जहां उन्होंने भारत में टॉकटॉक प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगने से पहले बड़ी संख्या में क्रिएटर बेगार हुए उसमे एक मनीषा रानी भी थी। इन्होने इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे अन्य प्लेटफार्मों पर वीडियो अपलोड करना शुरू किया ।

 

Leave a Comment